Punjab News: CM भगवंत मान ने लोगों को दिया बड़ा तोहफा, शुरू किया ये प्रोजेक्ट

Daily Samvad
11 Min Read
CM Bhagwant Mann gave a gift to the people

डेली संवाद, लेहरा (संगरूर)। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने आज विपक्षी पक्ष की ओर से अपने निजी राजीनीति हितों के लिए प्रदेश की तरक्की में रुकावटें पैदा करने की सख्त आलोचना की है। मुख्यमंत्री ने आज यहां कई विकास प्रोजेक्टों को समर्पित करने के बाद एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने पंजाब और पंजाबियों के प्रति संकीर्ण सोच रखी हुई है।

CM Bhagwant Mann gave a gift to the people
CM Bhagwant Mann gave a gift to the people

सरकार को बदनाम करने की बेतुकी कोशिशें

विपक्षी पक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बौखलाहट में आकर सरकार को बदनाम करने की बेतुकी कोशिशें कर रहे हैं लेकिन किसी भी मुद्दे की घाट के कारण बुरी तरह असफल रहे हैं।भगवंत सिंह मान ने कहा कि विपक्षी पक्ष के नेता चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री रिहायश पर वापसी के लिए नजरें गाड़े बैठे हैं, लेकिन उनकी किस्मत रूठी हुई है क्योंकि उन्होंने सत्ता में रहते हुए लोगों की इच्छाओं को लगातार नजरअंदाज किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

एक कलाकार के तौर पर विपक्षी नेता की रैलियों में शामिल होने के पुराने दिनों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उनके बुरे कामों से अच्छी तरह से परिचित हैं और अब उनके पिछले पापों का पर्दाफाश करके लोगों आगे सच्चाई का खुलासा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सूझवान लोग पहले ही इनराजनीतिक नेताओं को इनके गुनाहों के लिए बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं और वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। भगवंत सिंह मान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इन नेताओं ने प्रदेश और इसके लोगों की पीठ में छुरा घोंपा है और अब वह अपने पापों की कीमत चुका रहे हैं।

GOVERNMENT-JOBS
GOVERNMENT-JOBS

सरकारी नौकरियां निरोल मेरिट के आधार पर दी

अपनी सरकार की प्राप्तियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों को सरकारी नौकरियां निरोल मेरिट के आधार पर दी गई हैं जिससे विदेश जाने के रुझान को नकेल पड़ी है और नौजवान पीढ़ी में नई उम्मीद जगी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब बरकत वाली धरती है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार लोगों के लंबे समय से लटक रहे मसलों को हल कर रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश की तरक्की और विकास और इसके लोगों की खुशहाली के लिए अथक मेहनत कर रही है।

शिक्षा के प्रति अपनी वचनबद्धता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामीण नौजवानों के लिए बुनियादी शिक्षा यकीनी बनाने के लिए गांवों में नई लाइब्रेरियां और कॉलेज स्थापित करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं अब लोगों के प्यार का कर्ज चुक रहा हूं।” भगवंत सिंह मान ने अनुसूचित जाति भाईचारों, खेत मजदूरों और अन्य वर्गों के लिए शुरू की गईं कई भलाई योजनाओं के बारे में और जानकारी दी।

road

लिंक सड़कों की मुरम्मत और अपग्रेड करने का प्रोजेक्ट शुरू

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने 4,150.42 करोड़ रुपए की लागत से राज्य में 19,491.56 किलोमीटर ग्रामीण लिंक सड़कों की मुरम्मत और अपग्रेड करने का व्यापक प्रोजेक्ट शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य लोगों को सुविधाएं प्रदान करना है क्योंकि ये लिंक सड़कें सुचारू यातायात को यकीनी बनाने में बेहद सहायक होता हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये लिंक सड़कें राज्य में आर्थिक विकास का केंद्र हैं क्योंकि ये एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आने-जाने में मदद करती हैं और दूसरी तरफ व्यापार और कारोबार को प्रोत्साहन देती हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग को काम की गुणवत्ता को यकीनी बनाने के साथ-साथये यकीनी बनाने के लिए कहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित हर पैसे की जायज ढंग से वर्तनी की जाए।

सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की शुरुआत से पंजाब में सड़क हादसों में मौत दर 48-49 प्रतिशत घट गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश सरकार के इस प्रयास की प्रशंसा की है और दूसरे राज्यों को इस मॉडल को दोहराने की अपील की है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से की गई अपनी किस्म की ये पहली पहल प्रदेश के इतिहास में एक मील पत्थर है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने लेहरा में पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) के नए कार्यालय कॉम्प्लेक्स का नींव पत्थर रखा। उन्होंने कहा कि इस कॉम्प्लेक्स में 10,000 वर्ग फुट का बिल्ट-अप एरिया होगा और ये 2.34 एकड़ जमीन में फैला होगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस कॉम्प्लेक्स की कुल लागत 4.69 करोड़ रुपए होगी और ये प्रोजेक्ट 18 महीनों के अंदर पूरा होने की उम्मीद है।

प्लांट का नाम श्री गुरू अमरदास जी के नाम पर रखा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कॉम्प्लेक्स में दो सब-डिविजनल कार्यालय (शहरी लेहरागगा और ग्रामीण लेहरागगा) और एक शिकायत केंद्र होगा, जिसका उदेश्य स्थानीय निवासियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि एक PSPSCL कार्यालय बहुत पुरानी इमारत से चलाया जाता था और दूसरा किराए की इमारत से चलता था जिस कारण सार्वजनिक सेवाओं और प्रशासकीय काम में काफी मुश्किलें आती थी।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब लोग एक ही छत के नीचे बिजली से संबंधित कई सेवाओं तक पहुंच कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर घर को 600 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान कर रही है, जिससे राज्य के लगभग 90 फीसद परिवारों को लाभ हो रहा है जो अब जीरो बिजली बिल प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब ने गोइंदवाल पावर प्लांट खरीदकर इतिहास रच दिया है, जो पहले निजी कंपनी जी.वी.के. पावर की मलकीयत था। उन्होंने कहा कि ये पहली बार है जब किसी सरकार ने निजी मालकी वाली जायदाद खरीदी है और प्लांट का नाम तीसरे सिख गुरू, श्री गुरू अमरदास जी के नाम पर रखा गया है।

नए तहसील कॉम्प्लेक्स का नींव पत्थर रखा

भगवंत सिंह मान ने लेहरागगा में 15.92 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए तहसील कॉम्प्लेक्स का नींव पत्थर भी रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये प्रोजेक्ट 30 जुलाई, 2026 से पहले पूरा होगा और इमारत का कवर्ड एरिया 51,881 वर्ग फुट होगा। उन्होंने कहा कि कॉम्प्लेक्स में एस.डी.एम. कार्यालय, सब-रजिस्ट्रार कार्यालय, स्टाफ रूम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कार्यालय, खजाना कार्यालय, लेबर इंस्पेक्टर कार्यालय, फूड सप्लाई कार्यालय और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि सभी निवासी एक ही छत के नीचे सारी सरकारी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने सौरभ गोयल फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही ‘आप की रसोई’ का भी दौरा किया जहां सौरभ गोयल फाउंडेशन के समाज सेवक गौरव गोयल और उनकी टीम ने ये विलक्षण प्रयास शुरू किया है। इसका उदेश्य ये यकीनी बनाना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए क्योंकि ‘आप की रसोई’ में सिर्फ 10 रुपए प्रति प्लेट में सादा और पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाता है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

नेक प्रयास शुरू करने चाहिए

इस समय रोजाना लगभग 250 लोग, जिनमें बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान शामिल हैं, यहां खाना खाते हैं और फाउंडेशन के मेंबर खुद खाना तैयार करन और परोसते हैं। इस पहलकदमी की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये महत्वपूर्ण पहलकदमी है, खास करके मजदूरों के लिए जो अब 10 रुपए में पूरा भोजन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और ऐसे नेक प्रयास शुरू करने चाहिए।

उन्होंने सौरभ कॉम्प्लेक्स में नए हॉल का उद्घाटन भी किया। ये कॉम्प्लेक्स पहले ही स्थानीय आबादी के लिए बड़ी सुविधा है और ये नया हॉल सामाजिक समागमों और मीटिंगों की मेजबानी को और भी आसान बनाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस हॉल में लोग बहुत कम कीमत पर सामाजिक, धार्मिक और अन्य समागम कर सकते हैं और गरीब और जरूरतमंद लोगों से कोई फीस नहीं ली जाती।

ये रहे मौजूद

वर्णनीय है कि इस कॉम्प्लेक्स का नाम सौरभ गोयल की याद में रखा गया है जो कि समाज सेवी नौजवान सेवक और कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल जी के पुत्र थे।

इसके अलावा एक समागम में नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सफल वैवाहिक जीवन आपसी विश्वास और संतुलित पहुंच पर आधारित होता है। उन्होंने सरकार के भलाई प्रयासों के तौर पर नव-विवाहित जोड़ों को शगुन के तौर पर चेक भी वितरित किए। इस मौके कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, बरिंदर कुमार गोयल और हरदीप सिंह मुंडियां मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *