डेली संवाद, मोहाली। Gangster Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मोहाली कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को एक बड़ी राहत दी है।
गैंगस्टर लॉरेंस बरी
मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली ज़िला अदालत ने तीन साल पुराने आर्म्स एक्ट के एक मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और उसके तीन साथियों को बरी कर दिया है, जो इस समय जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
अदालत ने एक आरोपी को दोषी ठहराते हुए तीन साल की जेल और 500 रुपए जुर्माने की सज़ा सुनाई है। बता दे कि लॉरेंस बिश्नोई, असीम उर्फ हाशम बाबा, दीपक, विक्रम सिंह उर्फ विक्की व सोनू के खिलाफ सोहाना थाने में वर्ष 2022 में ऑर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
साबित नहीं हो पाए आरोप
अदालत में लॉरेंस बिश्नोई, असीम उर्फ हाशम बाबा, दीपक व विक्की के खिलाफ आरोप साबित नहीं हो पाए जिसके चलते चारों गैंगस्टरों को बरी कर दिया। सोनू को आर्म्स एक्ट की धारा 25 में तीन साल की सजा व 500 रुपये जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना ना भरने पर एक महीने की सजा बढ़ा दी जाएगी।






