डेली संवाद, झज्जर। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सवारियों से भरी बस और एक ट्रक की भीषण टक्कर हो गई है जिसमें कई लोग घायल हो गए है वहीं मौके पर लोगों में चीख पुकार मच गई।
40 से अधिक लोग घायल
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के झज्जर (Jhajjar) जिले के कलोई-दादरी तोय मार्ग पर कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस और एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि झज्जर से फरुखनगर की ओर बस जा रही थी जिसमें करीब 50 कर्मचारी सवार थे। तभी इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक डिवाइडर कूदकर दूसरी ओर आ गया और उसकी बस के साथ र टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस सड़क किनारे पलट गई।
खेतों में जा गिरे यात्री
बस के आगे की सीटों पर बैठे कुछ यात्री खिड़की तोड़कर बाहर खेतों में जा गिरे। तभी आस पास वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत लोगों को बस से बाहर निकाला। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल पहुंचा मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।






