डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Punjab I Love Muhammad Hindu Muslim Contoversy News Update: पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में आई लव यू मोहम्मद (I Love Muhammad) के नारे के बीच हिन्दू युवक द्वारा जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नारे लगाने के बाद बवाल हो गया है।
चौक पर लगाया धरना
वहीं अब इस विवाद को लेकर हिंदू संगठनों ने श्रीराम (कंपनी बाग) चौक पर धरना लगा दिया है। हिंदू नेता सड़क पर टेंट गाड़कर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को आज सुबह 11 बजे तक का टाइम दिया गया था, लेकिन अभी तक किसी को नहीं पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जिसके चलते अब धरना दिया जा रहा है। वहीं धरने को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इस बीच विवाद में भजन सिंगर कन्हैया मित्तल की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- कह कह थक गए अब समझे जालंधर वाले। देर आए दुरुस्त आए। आई लव राम।

हनुमान चालीसा का किया पाठ
जालंधर में शुक्रवार को मुस्लिम संगठन I Love Muhammad का नारा लगा रहे थे, उसी समय एक हिन्दू युवक ने जय श्रीराम का नारा लगा दिया, जिससे उक्त हिन्दू युवक के साथ धक्कामुकी और पिटाई की गई। जिससे नाराज हिन्दू संगठनों और भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को बीएमसी चौक पर करीब 3 घंटे धरना दिया व हनुमान चालीसा का पाठ किया।

अयूब खान समेत कई पर मामला दर्ज
बता दे कि पुलिस ने इस मामले में मुस्लिम नेता अयूब खान, नमीन खान और 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अयूब खान आम आदमी पार्टी (AAP) का नेता है और उसकी पत्नी बस्ती से पार्षद है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।







