डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: “यकीन रखो, बदल सकते हो किस्मत की लकीरों को, लिखने वाले भी खुद लिखते हैं हाथों की तकदीरों को।” इसी विश्वास के साथ डिप्स कॉलेजेस शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं। परंपरागत मूल्यों और आधुनिक दृष्टिकोण का सुंदर संगम प्रस्तुत करते हुए, डिप्स संस्थान सफलता के नए अध्याय लिख रहा है।
डिप्स कॉलेजेस (DIPS) न केवल विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अपने पंख फैलाने और जीवन में ऊँचाइयों को छूने के सुनहरे अवसर भी देते हैं। यहाँ शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए भी तैयार किया जाता है।

DIPS IMT ने रचा शैक्षणिक इतिहास
आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कपूरथला द्वारा घोषित अप्रैल 2025 के वार्षिक परिणामों में डिप्स इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (IMT) के विद्यार्थियों ने एक बारफिर शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान को गौरवान्वित किया। विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान पाकर विद्यार्थियों ने न केवल अपने माता-पिता बल्कि डिप्स संस्थान का नाम भी सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवाया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र
- वैशाली – बैचलर ऑफ टूरिज़्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (8.45 CGPA)
- अस्मिता भारद्वाज – मास्टर ऑफ कॉमर्स (8.42 CGPA)
- मोना – बैचलर ऑफ टूरिज़्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (8.42 CGPA)
- कनुम प्रिया – मास्टर्स ऑफ टूरिज़्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (8.21 एवं 7.80 CGPA)
नैतिक मूल्यों को सशक्त बनाता है DIPS – तरविंदर सिंह
इन विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की और डिप्स आईएमटी की गुणवत्ता-आधारित शिक्षा प्रणाली को प्रमाणित किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
संस्थान के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि डिप्स संस्थान में विद्यार्थियों को केवल किताबों तक सीमित शिक्षा नहीं दी जाती, बल्कि उन्हें व्यावहारिक ज्ञान, पेशेवर दृष्टिकोण और नैतिक मूल्यों से भी सशक्त बनाया जाता है।
छात्रों को बधाई दी
हमारे छात्रों की यह उपलब्धि पूरी डिप्स फैमिली के लिए गर्व का विषय है। इस बार के शानदार नतीजों और उपलब्धियों के अवसर पर एमडी तरविंदर सिंह, सीएओ रमणीक सिंह, सीएओ जश्न सिंह, चेयरपर्सन जसविंदर मैडम, वाइस चेयरपर्सन प्रीतिंदर कौर एवं सीईओ मोनिका मंडोतरा ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से बधाई और जोरदार शाबाशी दी।







