Jalandhar: जालंधर में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद- श्रीराम चौक में हिन्दू संगठन और BJP नेता देंगे धरना, करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

Daily Samvad
4 Min Read
Jalandhar Punjab I Love Muhammad Hindu Muslim Contoversy News Update

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Punjab I Love Muhammad Hindu Muslim Contoversy News Update: पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में आई लव यू मोहम्मद (I Love Muhammad) के नारे के बीच हिन्दू युवक द्वारा जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नारे लगाने के बाद बवाल हो गया है। मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू युवक को पीटने पर हिन्दू संगठन और भाजपा शुक्रवार देर शाम तक बीएमसी चौक जाम रखा।

अब हिन्दू संगठनों में आह्वान किया है कि जयश्रीराम कहने पर हिन्दू युवक को पीटने वाले मुस्लिम युवकों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार नहीं करती है तो आज श्रीराम चौक (कंपनी बाग) में सभी हिन्दू संगठन और भाजपा धरना देगी। यही नहीं, इस चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और जब तक नहीं उठेंगे, तब तक दोषी मुस्लिम युवकों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती।

जालंधर में I Love Muhammad पर बवाल, जय श्रीराम कहने पर हिन्दू युवक की पिटाई, पार्षद पति समेत मुस्लिम नेताओं पर FIR दर्ज
जालंधर में I Love Muhammad पर बवाल, जय श्रीराम कहने पर हिन्दू युवक की पिटाई, पार्षद पति समेत मुस्लिम नेताओं पर FIR दर्ज

बीएमसी चौक में हनुमान चालीसा का पाठ

आपको बता दें कि जालंधर में शुक्रवार को मुस्लिम संगठन I Love Muhammad का नारा लगा रहे थे, उसी समय एक हिन्दू युवक ने जय श्रीराम का नारा लगा दिया, जिससे उक्त हिन्दू युवक के साथ धक्कामुकी और पिटाई की गई। जिससे नाराज हिन्दू संगठनों और भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को बीएमसी चौक पर करीब 3 घंटे धरना दिया व हनुमान चालीसा का पाठ किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

हिन्दू संगठनों और भाजपा नेताओं के धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पार्षद पति समेत कई मुस्लिम नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो कर लिया, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। जिससे आज हिन्दू संगठनों के साथ भाजपा श्रीराम चौक (कंपनी बाग) में धरना देगी और हनुमान चालीसा का पाठ करेगी।

Jalandhar Dharna
Jalandhar Dharna

यह है मामला

जालंधर (Jalandhar) में शुक्रवार शाम 4 बजे मुस्लिम संगठन इकट्‌ठा होकर पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र देने जा रहे थे। इस दौरान वे अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहे थे। आरोप है कि वहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे मुस्लिम युवक भड़क गए। उन्होंने युवक को पकड़ लिया और उसकी चाबी छीन ली। इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई।

अयूब खान समेत कई पर पर्चा

विवाद बढ़ने पर DCP नरेश डोगरा ने कहा, “शिकायत के आधार पर मुस्लिम नेता अयूब खान, नमीन खान व 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।” इसके बाद हिंदू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए तीन घंटे बाद धरना खत्म करने का ऐलान किया।

जालंधर में I Love Muhammad पर बवाल, जय श्रीराम कहने पर हिन्दू युवक की पिटाई, पार्षद पति समेत मुस्लिम नेताओं पर FIR दर्ज
जालंधर में I Love Muhammad पर बवाल, जय श्रीराम कहने पर हिन्दू युवक की पिटाई, पार्षद पति समेत मुस्लिम नेताओं पर FIR दर्ज

योगेश की शिकायत

योगेश कुमार ने नवी बारादरी थाने में शिकायत देकर कहा कि 3 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे जब मैं अपने निजी काम से जा रहा था। रास्ते में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने सड़क पर शोर-शराबा कर मुझे रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया। उन लोगों ने मुझे जबरदस्ती “अल्ला हू अकबर” का नारा लगाने के लिए कहा।

जब मैंने “जय श्री राम” का नारा लगाया, तो वे लोग “सिर तन से जुदा कर देंगे” जैसे नारे लगाने लगे और मुझपर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने मेरी स्कूटी की चाबी निकाल ली और कहा कि यहां “जय श्री राम” नहीं, बल्कि “अल्ला हू अकबर” ही कहना पड़ेगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *