डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार (पाकिस्तान) से हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। मुक्तसर पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आरोपियों में मलोट निवासी रवि सिंह और फिरोजपुर का रहने वाला उसका सहोगी है। उनके कब्जे से दो 9एमएम पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है।
In a major breakthrough Sri Muktsar Sahib Police busts a cross-border Arms Smuggling Module by apprehending Ravi Singh from #Malout and his associate from #Ferozepur, recovering two 9mm pistols along with live cartridges.
Preliminary investigation reveals their links with… pic.twitter.com/DYSPU8HtKW
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 4, 2025
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके सीमा पार के तस्करों से संबंध हैं, जिनमें हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल एक प्रमुख पाकिस्तान-स्थित हैंडलर भी शामिल है।
वहीं इस अभियान से न केवल हथियार बरामद हुए, बल्कि हथियारों की तस्करी के एक व्यापक नेटवर्क का भी पर्दाफाश हुआ। पूरी श्रृंखला का पता लगाने और मॉड्यूल को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए तकनीकी और वित्तीय जांच चल रही है।







