डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: Holiday in Punjab News Update- पंजाब सरकार ने लगातार 2 दिन की छुट्टियों की घोषणा की है। जबकि जालंधर में सोमवार को भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई। जिससे जालंधर में लगातार तीन सरकारी छुट्टी होगी।
पंजाब सरकार ने मंगलवार और बुधवार को सरकारी छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया है। इसके साथ ही जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने सोमवार को भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। जिससे जालंधर में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को छुट्टी रहेगी।

मंगलवार व बुधवार को छुट्टी
पंजाब में मंगलवार और बुधवार को सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया है। पंजाब सरकार के वर्ष 2025 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, मंगलवार यानी 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती है, जिसके चलते सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस दिन सभी सरकारी/अर्ध-सरकारी कार्यालय और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही, बुधवार यानी 8 अक्टूबर को श्री गुरु रामदास साहिब जी के गुरुपर्व के चलते भी सरकारी अवकाश रहेगा।






