Bharti Singh Pregnancy: फिर से माँ बनने वाली है भारती सिंह, शेयर की प्यारी सी तस्वीर; देखें

Daily Samvad
3 Min Read
Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa announce second pregnancy

डेली संवाद, मुंबई। Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति, लेखक-निर्माता हर्ष लिम्बाचिया, अपने दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह बेहद प्यारा जोड़ा, जो पहले से ही अपने प्यारे बेटे लक्ष्य (जिसे लोग प्यार से गोला कहते हैं) के माता-पिता हैं, ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट के साथ यह खुशखबरी साझा की, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इसके बाद से ही फैन्स और करीबी दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Siingh (@bharti.laughterqueen)

गुड न्यूज़ शेयर की

इसके बाद से ही फैन्स और करीबी दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं। भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें भारती अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ उनके पति हर्ष भी दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, हम दोबारा प्रेग्नेंट हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही नहीं, बल्कि भारती ने व्लॉग के जरिए भी यह गुड न्यूज़ शेयर की है। दरअसल, इन दिनों भारती अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में हैं, जहां से इस कपल ने यह खुशखबरी दी है।

Bharti Singh
Bharti Singh

गोला बड़ा भाई बनने वाला

इस गुड न्यूज पर हर्ष और भारती ने एक पूरा व्लॉग बनाया है, जिसका नाम है गोला बड़ा भाई बनने वाला है। जैसे ही कपल ने यह खुशखबरी शेयर की, सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया।

अदा खान ने लिखा, बधाई हो। दीपिका सिंह ने भी खुशी जाहिर की। इसके अलावा कई और लोगों ने भी कपल को शुभकामनाएं दीं।

Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa
Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa

2017 में हुई थी हर्ष-भारती की शादी

भारती सिंह ने 2017 में राइटर हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। वे हर्ष से 7 साल बड़ी हैं। दोनों ने लगभग 7 साल तक डेटिंग करने के बाद शादी की थी।

हर्ष ने ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बायोपिक के डायलॉग्स लिखे थे। इसके अलावा फिल्म ‘मलंग’ का टाइटल ट्रैक भी उन्होंने ही लिखा था। शादी के 5 साल बाद, भारती ने बेटे गोला को जन्म दिया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *