डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) और अमेरिका (America) में परिवहन विभाग द्वारा इन दिनों काफी सख्ती अपनाई जा रही है। खासकर अप्रवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) देने के मामले में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
कनाडा ने अपनाया सख्त रुख
बता दे कि बीते महीने अमेरिका में पंजाबी युवक द्वारा हुए ट्रक हादसे के बाद काफी सख्ती की जा रही है। अमेरिका (America) ने इस संबंध में काफी सख्त फैसले लिए हैं। इसी के चलते अब कनाडा (Canada) ने भी काफी सख्त रुख अपनाया है जिसका सीधा असर पंजाबियों पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) के परिवहन विभाग (Transport Department) ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले निरीक्षकों की सेवाएँ समाप्त कर दी हैं और सैकड़ों ट्रक ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा पांच ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों की मान्यता भी रद्द कर दी गई है। जिससे पंजाबी युवकों को बड़ा झटका लगा है।

बता दे कि विदेश में बड़ी संख्या में पंजाबी युवक ट्रक ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि अल्बर्टा (Alberta) के परिवहन विभाग ने अपने पांच चालक प्रशिक्षण केंद्रों की मान्यता रद्द करके एक कठोर कदम उठाया है। परीक्षण के बाद लाइसेंस जारी करने वाले 9 विभागीय निरीक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं तथा कई परिवहन कम्पनियों की मान्यता रद्द कर दी गई है।
ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

वहीं हाल के महीनों में जारी किए गए सैकड़ों ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं और कई लोगों को पुनः परीक्षण द्वारा अपने लाइसेंस को नवीनीकृत करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। परिवहन विभाग द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है और उनके लाइसेंस पर खतरा मंडराने लग पड़ा है।






