Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह ने सिख संतों के साथ की बैठक

Daily Samvad
8 Min Read
CM Mann holds meeting with Sikh saints

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने आज कहा कि नवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादर जी के शहादत दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाने के लिए राज्य सरकार इस मामले को भारत सरकार के समक्ष उठाएगी।

गुरु साहिब जी को विन्रम श्रद्धांजलि दी जाएगी

आज यहां संत समाज की प्रमुख हस्तियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का शहादत दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे देशभर में धार्मिक निष्पक्षता, अंतर-सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को और मजबूत किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उन्होंने कहा कि नवें पातशाह समानता और धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर थे और उन्होंने देश में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। भगवंत सिंह मान ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादर जी का शहादत दिवस मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाने से जहां महान गुरु साहिब जी को विन्रम श्रद्धांजलि दी जाएगी, वहीं लोगों के बीच आपसी भाईचारा और मजबूत होगा, क्योंकि उनका जीवन और दर्शन पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शन है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

इस मार्ग का खाका तैयार किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार, गुरु साहिब जी के दिल्ली जाने के समय अपनाए मार्ग के पंजाब हिस्से का निर्माण श्री गुरु तेग बहादर मार्ग के रूप में करने की संभावना तलाशेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब लोक निर्माण और पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा इस मार्ग का खाका तैयार किया जाएगा, जो सही मायनों में गुरु साहिब जी के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक होगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार इस मार्ग को दिल्ली में गुरुद्वारा सीस गंज साहिब तक ले जाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मामला उठाएगी।

एक अन्य मामले का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस मार्ग से महान सिख जर्नल बाबा जीवन सिंह (भाई जैता जी) ने नवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादर जी का पवित्र सीस श्री आनंदपुर साहिब लाये थे, उस मार्ग को विकसित करके बाबा जीवन सिंह मार्ग के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा जीवन सिंह जी ने गुरु साहिब जी का सीस लाते समय उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा का मार्ग कठिनाइयों भरा था। संबंधित राज्यों और भारत सरकार से इस मार्ग को बनाने का अनुरोध किया जाएगा, जो महान सिख नायक को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित

इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्कूल पाठ्यक्रम में गुरु साहिब जी के जीवन और दर्शन को शामिल करने के लिए समिति गठित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विरासत-ए-खालसा म्यूज़ियम में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री, जो सिख भावनाओं के अनुरूप न हो, उसे म्यूज़ियम से हटाया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने बेअदबी विरोधी कानून को सख्ती से लागू करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई, ताकि इस घृणित अपराध के लिए उदाहरणीय सजा सुनिश्चित की जा सके।

मुख्यमंत्री ने संत समाज को बताया कि राज्य सरकार ने श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहादत दिवस के अवसर पर श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों की शुरुआत 25 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारा सीस गंज साहिब से होगी और 1 नवंबर से पूरे राज्य में कीर्तन दरबार आयोजित किए जाएंगे।

19 नवंबर को नगर कीर्तन का आयोजन

भगवंत सिंह मान ने कहा कि 15 नवंबर से राज्य की हर शैक्षणिक संस्था में गुरु साहिब जी के महान जीवन, दर्शन और बलिदान पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 नवंबर को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा और अगले दिन 19 नवंबर को नगर कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें कश्मीरी पंडित भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह नगर कीर्तन 19 नवंबर को जम्मू में, 20 नवंबर को पठानकोट और 21 नवंबर को होशियारपुर में रुकेगा। यह नगर कीर्तन 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा।

टेंट सिटी बनाई जाएगी, जिसका नाम ‘चक्क नानकी’ होगा

भगवंत सिंह मान ने बताया कि नगर कीर्तन तख्त श्री दमदमा साहिब से 19 नवंबर को सजाया जाएगा और 20 नवंबर को फरीदकोट तथा गुरदासपुर में नगर कीर्तन सजाया जाएगा । उन्होंने कहा कि सभी चारों नगर कीर्तन 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में संपूर्ण होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्य सरकार द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में 23 से 25 नवंबर तक व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब में 12,000 श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंट सिटी बनाई जाएगी, जिसका नाम ‘चक्क नानकी’ होगा। उन्होंने कहा कि इस पवित्र नगरी में सर्वधर्म सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस ऐतिहासिक नगरी में गुरु साहिब के जीवन और दर्शन को दर्शाती प्रदर्शनी और ड्रोन शो भी आयोजित किए जाएंगे।

bypass

बाईपास का निर्माण भी करवाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आनंदां में पूरी तरह से पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया जाएगा, जिसमें ऐतिहासिक मत पास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को रक्तदान शिविरों और वन विभाग द्वारा बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान और ‘सरबत की भलाई एकत्रता’ कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पवित्र नगरी में 500 वाहनों के लिए बहुमंजिला पार्किंग और भीड़-भाड़ कम करने हेतु बाईपास का निर्माण भी करवाया जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 350 वर्षीय शहादत दिवस को सही ढंग से मनाने के लिए दुनिया भर से संत समाज का आशीर्वाद और सुझाव लिया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व और संतोष की बात है कि यह ऐतिहासिक अवसर उनके कार्यकाल में आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इन कार्यक्रमों को सही तरीके से आयोजित करेगी और कार्यक्रमों के लिए संत समाज की हस्तियों की राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य ध्यान गुरु साहिब के जीवन, दर्शन और महान बलिदान पर केंद्रित होगा, जिससे दुनियाभर के लाखों लोग प्रेरणा लें।

ये रहे मौजूद

इस बैठक में संत समाज की प्रमुख हस्तियों में बाबा बलबीर सिंह जी 96 करोड़, बाबा कश्मीर सिंह जी भूरी वाले, बाबा सतनाम सिंह जी किला आनंदगढ़ साहिब वाले, संत बाबा अवतार सिंह जी टिब्बी साहिब रोपड़, बाबा तीर्थ सिंह जी तप अस्थान भाई जैता जी, भाई गुरप्रीत सिंह जी रंधावे वाले, बाबा सुखविंदर सिंह जी रतवाड़ा साहिब वाले, अन्य संत और गुरुद्वारा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, हरभजन सिंह ई.टी.ओ., तरुनप्रीत सिंह सौंद, मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, डी.जी.पी. गौरव यादव, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार दीपक बाली सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *