IPS Officers: पुलिस कमिश्नर समेत कई IPS अफसरों का तबादला, पढ़ें Transfer List

Daily Samvad
3 Min Read
Transfers Posting News

डेली संवाद, लखनऊ। IPS Officers Transfers Posting News Update: Raghuveer Lal Becomes The New Commissioner Of Kanpur – सरकार ने आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला किया है। इसमें पुलिस कमिश्नर रैंक के अफसर के भी तबादले शामिल हैं। फिलहाल चार सीनियर आईपीएस (IPS) अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सरकार ने सोमवार को 4 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। कानपुर (Kanpur) के पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) अखिल कुमार को 1 महीने बाद रिलीव कर दिया गया है। उनकी जगह रघुवीर लाल को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

Raghuvir Lal IPS
Raghuvir Lal IPS

एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात

रघुवीर लाल (Raghubir Lal IPS) 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह मौजूदा समय में एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात हैं। 25 अगस्त को अखिल कुमार को केंद्र में डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया था।

जुनेजा से सीआईडी का कार्यभार वापस ले लिया

इसके अलावा, 1992 बैच के आईपीएस दीपेश जुनेजा से सीआईडी का कार्यभार वापस ले लिया गया है, वे अब केवल अभियोजन के डीजी रहेंगे। वहीं, साइबर क्राइम में तैनात डीजी बिनोद कुमार सिंह को सीआईडी की भी जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा को आईजी सुरक्षा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

पुलिस कमिश्नर के पद के कई दावेदार थे। लेकिन, सरकार ने रघुवीर लाल को चुना। इसके पीछे की वजह जातीय समीकरण बताई जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में मौजूदा समय में कोई भी एडीजी रैंक का अफसर किसी जोन या पुलिस कमिश्नरेट में नहीं है।

कौन हैं IPS रघुवीर लाल?

रघुवीर लाल मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं। वह लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं। लोकसभा सचिवालय की संयुक्त सुरक्षा सचिव के पद पर तैनात रह चुके हैं। लखनऊ के पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने से पहले रघुवीर लाल राजधानी के पहले और आखिरी एसपी कानून व्यवस्था थे। मायावती सरकार में ये पद खासकर रघुवीर लाल के लिए ही क्रिएट किया गया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *