Jaipur SMS Hospital: अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, चारों तरफ अफरातफरी

Daily Samvad
5 Min Read
Fire in Hospital

डेली संवाद, जयपुर। Jaipur SMS Hospital Fire Accident Live Video News Update: राजस्थान से बुरी खबर है। जयपुर स्थित सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के आईसीयू (ICU) वार्ड में भीषण आग लगने से 8 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार तड़के यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक मरीजों में दो महिलाएं और चार पुरुष थे।

जयपुर (Jaipur) के एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि ट्रॉमा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग तेजी से फैली और जहरीला धुआं निकला। डॉ. धाकड़ ने बताया कि ट्रॉमा आईसीयू में 11 मरीज थे, जहां आग लगी और फैल गई।

Fire in SMS Hospital
Fire in SMS Hospital

आईसीयू में 24 मरीज थे भर्ती

डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया, “हमारे ट्रॉमा सेंटर में दूसरी मंजिल पर दो आईसीयू हैं, एक ट्रॉमा आईसीयू और एक सेमी-आईसीयू। वहां हमारे 24 मरीज थे, 11 ट्रॉमा आईसीयू में और 13 सेमी-आईसीयू में। ट्रॉमा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग तेजी से फैल गई, जिससे जहरीली गैसें निकलीं।”

मरीज बेहोशी की हालत में मिले

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर गंभीर मरीज बेहोशी की हालत में थे। हमारी ट्रॉमा सेंटर टीम, हमारे नर्सिंग ऑफिसर और वार्ड बॉय ने तुरंत उन्हें ट्रॉलियों पर लादकर आईसीयू से बाहर निकाला और जितने मरीजों को हम आईसीयू से बाहर निकाल पाए, उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि उनमें से छह मरीजों की हालत बेहद गंभीर थी। हमने सीपीआर से उन्हें होश में लाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 8 मरीजों की मौत हो गई है।

Bhajanlala Sharma CM Rajasthan
Bhajanlala Sharma CM Rajasthan

सीएम ने किया अस्पताल का दौरा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने स्थिति का जायजा लेने के लिए ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया। राजस्थान मंत्री जवाहर सिंह ने कहा, “ICU में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी मुख्यमंत्री को मिली और वह स्वयं यहां आए और हम भी आए हैं।

घटना दुखद है और जिनका यहां इलाज चल रहा था तो आग लगने के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई है। हमारी प्राथमिकता जो 24 लोग थे उनमें से अधिकतर लोगों को बचा लिया गया है।

जांच के लिए कमेटी गठित

उनका इलाज बेहतर हो और आगे से ऐसी घटना न हो। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि बेहतर इलाज हो।” इस अग्निकांड की जांच के लिए शासन स्तर पर 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

मृतकों के नाम

Fire in SMS Hospital News
Fire in SMS Hospital News

आग बुझाने के कोई उपकरण नहीं

वहीं, आग में अपने परिवार के सदस्य को खोने वाले एक व्यक्ति का कहना है, “आईसीयू में आग लग गई। उसे बुझाने के लिए कोई उपकरण नहीं था। आग बुझाने के लिए सिलेंडर या पानी तक नहीं था। कोई सुविधा नहीं थी। मेरी मां का निधन हो गया।”

आग में अपने सदस्य को खोने वाले एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “वह मेरी मौसी का बेटा था। वह 25 साल का था और उसका नाम पिंटू था। जब रात 11.20 बजे धुआं निकला, तो हमने डॉक्टरों को बताया कि मरीजों को समस्या हो सकती है। फिर धीरे-धीरे धुआं बढ़ता गया।

डाक्टर भाग खड़े हुए

धुआं बढ़ने पर डॉक्टर और नीचे परिसर में काम करने वाले सभी लोग चले गए। फिर अचानक इतना धुआं हो गया कि हम मरीजों को निकाल नहीं पाए। फिर भी, हमने चार-पांच मरीजों को निकाला। मेरी मौसी का बेटा वहां था। वह ठीक था। वे उसे एक-दो दिन में छुट्टी देने वाले थे।”

जयपुर की घटना अत्यंत दुखद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है- राजस्थान के जयपुर स्थित एक हॉस्पिटल में आग लगने से हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना। ईश्वर करे कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *