डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Bhagwan Valmiki Shobha Yatra Route Diversions Traffic Plan Today News: जालंधर में भगवान वाल्मीकि जी प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिससे जालंधर में आज आधे दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है, वहीं जालंधर में ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है।
जालंधर (Jalandhar) में भगवान वाल्मीकि जी (Bhagwan Valmiki ji Shobha Yatra) के प्रकाश पर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में 12 जगहों पर रूट डायवर्ट किया है। इसे लेकर जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्ट रूट प्लान जारी किया है। शोभायात्रा के दौरान आज सोमवार को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शहर के 12 रूटों पर वाहनों की पाबंदी होगी।

ये रास्ते आज रहेंगे बंद
- भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से अली मोहल्ला रोड
- लवकुश चौक (मिलाप चौक)
- भगत सिंह चौक
- पंजपीर चौक
- खिंगरा गेट
- अड्डा होशियारपुर चौक
- माईं हीरां गेट
- शीतला मंदिर मोहल्ला
- वाल्मीकि गेट
- पटेल चौक
- पुरानी सब्जी मंडी चौक रोड
दोपहर 2 बजे से शोभायात्रा निकलेंगी
सोमवार 6 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे जालंधर सिटी से धार्मिक संस्थाएं भगवान वाल्मीकि जयंती को लेकर शोभायात्रा निकालेंगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं। वाल्मीकि सभाओं ने इससे पहले जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के साथ मीटिंग की।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसमें डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा था कि पंजाब सरकार की तरफ से 6- 7 अक्तूबर को भगवान वाल्मीकि महाराज के प्रकाशोत्सव समारोहों के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं।
अली मोहल्ले से शुरू होगी शोभायात्रा
शोभायात्रा दोपहर करीब 2 बजे अली मोहल्ले के प्राचीन मंदिर से शुरू होगी। यहां से भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), लवकुश चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माईं हीरां गेट पहुंचेगी।
यहां से शीतला मंदिर मोहल्ला, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक होते अली मोहल्ला पहुंचेगी। बता दें कि यात्रा के दौरान पुलिस बंदोबस्त करने में जुटी है। अनुमान है कि शोभायात्रा में 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
वाहनों के लिए बनेगी पार्किंग
डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से शोभायात्रा में पूर्ण श्रद्धा और धार्मिक भावना के साथ भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक के ऑप्शनल रूट, वाहनों की उचित पार्किंग, सुरक्षा, चौराहों की सजावट और अन्य सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
डिप्टी कमिश्नर ने नगर निगम जालंधर को शोभा यात्रा के रास्तों पर सफाई, समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट्स, पीने का साफ पानी, और फायर टेंडर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मेडिकल सुविधा भी रहेगी
इसी तरह, स्वास्थ्य विभाग को शोभा यात्रा के दौरान दवाइयों और एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीमें तैनात करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, पावरकॉम के अधिकारियों को समारोहों के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे
डीसी ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी या कर्मचारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि शोभा यात्रा में भाग लेने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।








