Jalandhar News: जालंधर का युवक विदेश में लापता, परिवार में चिंता का माहौल, सरकार से की मदद की मांग

Muskan Dogra
2 Min Read
Missing

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) के युवक के विदेश में लापता होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर का युवक फ्रांस (France) में लापता हो गया है जिसके चलते घर में चिंता का माहौल बना हुआ है।

जालंधर का युवक फ्रांस में लापता

मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) का युवक फ्रांस (France) में लापता हो गया है। युवक की पहचान 29 वर्षीय अरविंदर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अरविंदर सिंह इंग्लैंड (England) जाने की कोशिश कर रहा था और इसी बीच वह लापता हो गया।

Arvinder Singh
Arvinder Singh

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

जानकारी अनुसार अरविंदर 80 लोगों के समूह के साथ फ्रांस (France) से नाव सवार होकर इंग्लैंड (England) जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन रास्ते में नाव पलट गई। नाव डूबने के बाद सभी को बचा लिया गया, लेकिन अरविंदर का कोई पता नहीं चल पाया।

नाव में सवार थे 5 पंजाबी युवक

बताया जा रहा है कि नाव में कुल 5 पंजाबी युवक सवार थे जिसमें से 4 युवकों को बचा लिया गया लेकिन अरविंदर का कोई पता नहीं लगा। अरविंदर के छोटे ने बताया कि वह 18 मई को वर्क परमिट वीजा पर पुर्तगाल गया था और वहीं रहने वाला था।

5 सितंबर को उसकी बायोमेट्रिक प्रक्रिया भी पूरी हुई थी। लेकिन वहां कुछ युवकों से मिलने के बाद उसने इंग्लैंड पहुंचने का प्लान बना लिया। अरविंदर की परिवार वालों से आखिरी बार बात 29 सितंबर को हुई थी उसके बाद उनकी कोई बात नहीं हुई।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *