Jalandhar News: डिप्स चैन इंस्टीट्यूशंस का विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय सुसज्जित स्विमिंग पूल्स का तोहफा

Daily Samvad
2 Min Read
डिप्स चैन इंस्टीट्यूशंस का विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय सुसज्जित स्विमिंग पूल्स का तोहफा

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डिप्स श्रृंखला में जहां विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को हर संभव प्रयास से ऊपर उठाए जा रहा है, वहीं अन्य गतिविधियों के द्वारा बच्चों के सर्वपक्षीय विकास में भी डिप्स प्रयासरत है। आए दिन डिप्स प्रबंधन द्वारा छात्रों की सुविधाओं को लेकर कुछ न कुछ अलग किया जा रहा है।

 डिप्स चैन इंस्टीट्यूशंस का विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय सुसज्जित स्विमिंग पूल्स का तोहफा
डिप्स चैन इंस्टीट्यूशंस का विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय सुसज्जित स्विमिंग पूल्स का तोहफा

इसी मिशन के तहत डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह के निर्देश अनुसार डिप्स हरियाणा, भोगपुर, बेगोवाल, रईया, मेहता चौक, डिप्स लखन के पडडे में विश्व स्तरीय स्विमिंग पूल्स का निर्माण करवाया गया है, जहां पर बच्चे तैराकी के अभ्यास करते हैं और निरंतर सीखते रहते हैं।

डिप्स के प्रयास की सराहना

तैराकी जहां मन को शांत करती है, आपकी ऊर्जा को नियंत्रित करती है, वहीं अच्छी सेहत की गारंटी भी है तैराकी। डिप्स में बच्चे प्रशिक्षित ट्रेनरस से तैराकी के अलग-अलग स्ट्रोक्स लगाना सीखते हैं। डिप्स के विद्यार्थीयों के अभिभावक भी डिप्स के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

समय-समय पर विद्यार्थियों के इंटर डिप्स तैराकी मुकाबले भी करवाए जाते हैं। शाम को भी तैराकी अकादमी के द्वारा बच्चों को अभ्यास करवाया जाता है। इस संदर्भ में डिप्स के सीएओ रमणीक सिंह, सीएओ जशन सिंह तथा सीईओ मोनिका मंडोतरा ने डिप्स मैनेजमेंट की सराहना करते हुए यह विश्वास दिलाया है कि डिप्स भविष्य में अच्छे तैराक प्रशिक्षित करेगा और भारत को एक दिन ओलंपिक में पदक भी दिलवाएगा।

 डिप्स चैन इंस्टीट्यूशंस का विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय सुसज्जित स्विमिंग पूल्स का तोहफा
डिप्स चैन इंस्टीट्यूशंस का विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय सुसज्जित स्विमिंग पूल्स का तोहफा














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *