डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) में पंजाब के युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में पंजाबी युवक की मौत हो गई है। मौत की खबर सुनते ही घर में चीख पुकार मच गई है।
कपूरथला का युवक
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के कपूरथला स्थित गांव भटनूरा कलां के युवक की कनाडा (Canada) में काम के दौरान मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान मनविंदर सिंह के रूप में हुई है जिसकी उम्र 30 वर्षीय बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि मनविंदर सिंह पिछले 2 साल से वर्क परमिट (Work Permit) पर कनाडा (Canada) के सरे शहर में बिल्डिंग निर्माण का काम कर रहा था। वह एक इमारत की ऊपरी मंजिल पर सेफ्टी बेल्ट लगाकर काम कर रहा था, लेकिन अचानक बेल्ट टूट जाने से वह नीचे गिर गया।
परिवार ने लगाई मदद की गुहार
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां वह पिछले चार-पांच दिनों से भर्ती था लेकिन आज उसकी अस्पताल में मौत हो गई। परिवार ने मनविंदर के शव को भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।






