डेली संवाद, मोहाली। Rajvir Jawanda: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) की हालत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि राजवीर की हालत में अभी तक कोई सुधार नहीं आया है वह10वें दिन भी वेंटिलेटर पर है।
10वें दिन भी वेंटिलेटर पर सिंगर
बता दे कि पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) आज 10वें दिन भी वेंटिलेटर पर है उनकी हालत में अभी कोई सुधार नहीं आया है। वह अभी भी मोहाली (Mohali) के फोर्टिस अस्पताल में गंभीर हालत में हैं। उन्हें वेंटिलेटर और लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है की उन्हें सिर और रीढ़ हड्डी में गंभीर चोट आई है जिससे उनके शरीर को कोई और अंग सही से काम नहीं कर रहा है। वहीं पूरे पंजाब में उनके फैंस और परिवार वाले उनकी सलामती के लिए अरदास कर रहे हैं। वहीं 2 दिन से मेडिकल बुलेटिन जारी करना बंद कर दिया है।
27 सितंबर को हुआ था एक्सीडेंट
बता दे कि राजवीर जवंदा का एक्सीडेंट 27 सितंबर को हुआ था, जब वह बाइक पर शिमला जा रहे थे। पिंजौर-नालागढ़ रोड पर अचानक रोड पर दो सांड लड़ते हुए आ गए। उन्हें बचाने की कोशिश में जवंदा की बाइक सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई।






