डेली संवाद, जालंधर। Arvind Kejriwal Jalandhar Punjab Visit News Update: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जालंधर (Jalandhar)आ रहे हैं। वे पंजाब का दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जालंधर में अरविंद केजरीवाल कई बड़े कामों की शुरूआत करेंगे। इसके बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवसिर्टी (LPU) के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज से 2 दिवसीय दौरे पर पंजाब (Punjab) आ रहे हैं। कल वह सीएम भगवंत मान (Bhagwant Singh Mann) के साथ जालंधर (Jalandhar) का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जालंधर में 5000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के साथ पंजाब में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कार्यों की शुरुआत करेंगे।

LPU के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) में मुख्य अतिथि के तौर पर वन इंडिया 2025 राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में शिरकत करेंगे। जबकि वीरवार को केजरीवाल और सीएम 3100 नए खेल मैदानों का नींव पत्थर रखेंगे। जो कि 184 करोड़ रुपए की लागत से होंगे तैयार होंगे। उसी दिन बाद दोपहर चंडीगढ़ में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट कोर्स का मुख्यमंत्री मान के साथ शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आपको बता दें कि इससे पहले 5 सितंबर को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब आए थे। उस दौरान उन्होंने सीएम भगवंत मान के साथ पंजाब के विभिन्न जिलों में जाना था। लेकिन सीएम की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद केजरीवाल ने पहले चंडीगढ़ स्थित सीएम रिहायश पर जाकर सीएम भगवंत मान से बातचीत की थी।

5 सितंबर को भी पंजाब आए थे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने के लिए आए थे, लेकिन सीएम भगवंत मान की तबियत बिगड़ने से आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा के साथ पंजाब के विभिन्न इलाकों का दौरा किया था। साथ ही उन्होंने लोगों से पंजाब में सहयोग देने की अपील की थी






