डेली संवाद, चंडीगढ़। Coldrif Cough Syrup Ban: देशभर में कफ सिरप को विवाद चल रहा है। बता दे कि बीते दिनों मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ (Coldrif ) पीने से 16 बच्चों की मौत हो गई है जिसके चलते हड़कंप मच गया है।
कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पंजाब सरकार ने भी बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब (Punjab) में कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) बैन कर दिया है। सरकार ने इसकी बिक्री और उपयोग पर तुरंत रोक लगा दी है। बता दे कि सरकार ने ये फैसला फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की रिपोर्ट के बाद लिया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आपको बता दे कि FDA की रिपोर्ट में सामने आया है कि इस नमूनों में डायथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 46.2 प्रतिशत पाई गई है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक मानी जाती है। जिसके चलते पंजाब सरकार ने इस सिरप को बैन कर दिया है।







