डेली संवाद, नवांशहर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। जिसमें गैंगस्टर को गोली लग गई है और उसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के नवांशहर (Nawanshahr) में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़ हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस हथियार बरामद करने के लिए गैंगस्टर को बंगा-फगवाड़ा के मेन रोड पर ले गई थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस दौरान गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसे देखते हुए पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में गैंगस्टर के पैर में गोली लग गई जिसके चलते वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा।
जालंधर का रहने वाला गैंगस्टर
पुलिस ने घायल गैंगस्टर को अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं घायल आरोपी की पहचान गैंगस्टर करनजीत सिंह उर्फ जस्सा के रूप में हुई है जो जालंधर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से एक रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।






