डेली संवाद, तरनतारन। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में दिन दहाड़े एक किसान की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।
किसान की गोलियां मारकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला तरनतारन (Tarn Taran) के गांव रूड़ीवाल में एक किसान की मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने किसान की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अजैब सिंह (50) पुत्र मस्सा सिंह निवासी गंव रूड़ीवाला के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि अजैब सिंह जब अपने घर से गंदी विंड वाली रोड पर पैदल जा रहा रहे तो हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और अजैब पर तीन गोलियां चला दी। गोलियां लगने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






