डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब में आज सोमवार को भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सरकारी छुट्टी है। इसके साथ ही सरकार ने कल यानी मंगलवार को भी सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। यह छुट्टी अमृतसर जिले में रहेगी।
पंजाब (Punjab) सरकार ने श्री गुरु रामदास जी महाराज जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 8 अक्तूबर को अमृतसर जिले में स्थानीय अवकाश (Holiday) घोषित किया है।

स्कूल कालेज बंद रहेंगे
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि जिले के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड/निगम और सरकारी शिक्षण संस्थान 8 अक्तूबर को बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह स्थानीय अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 181 की धारा 25 की व्याख्या के तहत घोषित किया गया है।






