डेली संवाद, इटली। Accident In Italy: विदेश में पंजाबी युवकों के साथ भीषण हादसा होने की खबर सामने आ रही है। जिसमें पंजाब के चार युवकों की मौत हो गई है। रोम स्थित भारतीय दूतावास ने इस बात की जानकारी दी है।
चार पंजाबी युवकों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक इटली (Italy) में एक भीषण सड़क हादसे में चार पंजाबी युवकों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 5 युवक घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार पंजाबी युवकों को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पंजाबी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि पीडि़त सात सीटों वाली कार में छह अन्य लोगों के साथ सवार थे। इस कार की ट्रक से टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान 34 वर्षीय कुमार मनोज, 33 वर्षीय सिंह सुरजीत, 31 वर्षीय सिंह हरविंदर और 20 वर्षीय सिंह जसकरण के रूप में हुई है।

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय दूतावास दक्षिणी इटली के मटेरा में एक सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता है।” भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘हम विवरण प्राप्त करने के लिए स्थानीय इतालवी अधिकारियों के संपर्क में हैं। दूतावास संबंधित परिवारों को हर संभव कांसुलर सहायता प्रदान करेगा।”






