डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भयानक सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब में नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी चलती रोडवेज बस पलट गई है जिससे हड़कंप मच गया है।
बस में सवार थे 40 यात्री
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में नेशनल हाईवे पर चलती रोडवेज बस पलट गई जिससे सवारियों में चीख गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे में तीन यात्री घायल हुए है जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं हादसे की वजह बस की कमानी टूटना बताया जा रहा है जिससे चलते बस पलट गई। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ से पंजाब रोडवेज की बस (PB 05 AJ-9759) फिरोजपुर जा रही थी। जब वह चंडीगढ़-लुधियाना नेशनल हाईवे पर सुबह समराला के पास पहुंची तो अचानक उसकी कमानी टूट गई।

जिसके चलते बस झटके खाने लगी। इसके कारण ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और वह तेजी से हाईवे पर ही पलट गई। वहीं तभी वहां मौजूद लोगों ने तुरंत लोगों को बस से बाहर निकाला। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।






