डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में जालंधर-अमृतसर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है और 3 युवक घायल हो गए है।
दो युवकों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जालंधर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयानक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि अमृतसर जा रही एक बलेनो कार आगे चल रहे सरीए से भरे ट्रक के नीचे जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

शरीर के आर पार हुए सरिए
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार लोगों के शरीर सरिए से आर-पार हो गए। जिसके चलते मौके पर ही चांद (22) पुत्र अनिल कुमार और निखिल शर्मा (21) पुत्र सुदेश शर्मा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
दोनों मृतक अमृतसर के रहने वाले बताए जा रहे है। वहीं, शुभम, कोहली और रुद्रा, तीनों इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि चांद और निखिल शर्मा कार की अगली सीट पर बैठे थे जिससे सरिए शरीर के आर पार हो गए और पीछे बैठे तीन गंभीर रूप से घायल है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और परिवार के सदस्य पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि वे जालंधर के शक्ति नगर स्थित वाल्मीकि चौक आश्रम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। पुलिस ने घटना की जांच करनी शुरू कर दी है।






