Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में शामिल होगा सूर्या एंक्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू, नितिन कोहली का बड़ा तोहफा

Daily Samvad
3 Min Read
जालंधर नगर निगम में शामिल होगा सूर्या एंक्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू, AAP प्रभारी नितिन कोहली का बड़ा तोहफा

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल हलके के प्रभारी AAP नेता नितिन कोहली (Nitin Kohli) के लगातार प्रयासों के बाद जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (JIT) के चेयरमैन रमणीक सिंह रंधावा ने सूर्य एन्क्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू को नगर निगम को सौंपने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। यह प्रस्ताव अब स्वीकृति के लिए जालंधर नगर निगम को भेज दिया गया है।

जालंधर (Jalandhar) के सूर्या एन्क्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू के निवासियों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है। आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली के निरंतर प्रयासों से अब ये दोनों कॉलोनियां, जो अब तक जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधीन थीं, जल्द ही नगर निगम के अधीन आ जाएंगी — जिससे यहां लंबे समय से रुके हुए विकास कार्य शुरू हो सकेंगे।

Nitin Kohli Jalandhar AAP Leader
Nitin Kohli Jalandhar AAP Leader

मूलभूत सुविधाएं बेहतर होगी – कोहली

इन इलाकों में सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट लगवाने और पानी की सप्लाई जैसी बुनियादी सुविधाओं के कार्य काफी समय से लंबित थे। स्थानीय निवासियों ने बार-बार खराब रखरखाव और अधूरे विकास कार्यों को लेकर शिकायतें की थीं, लेकिन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कुछ कारणों से कार्य पूरा नहीं कर पा रहा था।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

नितिन कोहली ने बताया कि वे कल जालंधर नगर निगम का दौरा करेंगे और मेयर वनीत धीर से मुलाकात करेंगे ताकि निगम इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द औपचारिक रूप से मंजूरी दे सके। कोहली ने कहा कि जैसे ही निगम जिम्मेदारी संभालेगा, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट और पानी की सप्लाई जैसी सभी लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

Jalandhar Improvement Trust
Jalandhar Improvement Trust

कालोनी के लोगों ने स्वागत किया

सूर्य एन्क्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू के निवासियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और नितिन कोहली के समर्पित प्रयासों की सराहना की है। जालंधर के मेयर वनीत धीर ने भी आश्वासन दिया है कि यह प्रस्ताव जल्द ही सदन में पेश कर पारित किया जाएगा, ताकि इन दोनों पॉश इलाकों में विकास कार्य बिना किसी देरी के शुरू किए जा सकें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *