डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड (Fraud) करने के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन फ्रॉड ट्रैवल एजेंट (Fraud Travel Agent) भोले-भाले लोगों को झांसा देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर लेते है।
विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी
ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) से सामने आ रहा है यहां विदेश भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट (Travel Agent) ने लोगों से लाखों की ठगी कर विदेश फरार हो गया है। आरोपी ट्रैवल एजेंट की पहचान गुलजार सिंह पुत्र सलविंदर सिंह के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी देते हरदीप सिंह निवासी इंदिरा पार्क ने बताया कि मार्च 2023 में यशपाल बिंदरा और उसके बेटे राहुल बिंदरा ने गुलजार सिंह पुत्र सलविंदर सिंह निवासी होशियार नगर अमृतसर से उसके दफ्तर एस.सी.ओ. 33, छोटी बारादरी फेस 2 में मुलाकात करवाई थी।

वीजा और टिकटें निकली फर्जी
इस दौरान गुलजार सिंह ने बताया कि वह आस्ट्रेलिया (Australia) भेजने का काम करता है, जिनके बीच प्रति क्लाइंट 12 लाख रुपए में बात हो गई। हरदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने 18 लोगों का ग्रुप आस्ट्रेलिया भेजने के लिए गुलजार सिंह को दस्तावेज और 30 लाख रुपए के चैक दे दिए जो उसने पास भी करवा लिए लेकिन कुछ दिनों के बाद उसने वीजा और जो टिकटें उन्हें दी, वह दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी निकली।
आरोपी गुलजार सिंह दुबई फरार
इसके बाद जब उन्होंने गुलजार सिंह से बात की तो उसने 9 लाख रुपए तो लौटा दिए लेकिन बाकि के 21 लाख नहीं लौटाए। जिसके चलते पीड़ितों ने आरोपी गुलजार सिंह, यशपाल बिंदरा और राहुल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बताया जा रहा है कि आरोपी गुलजार सिंह दुबई फरार हो गया है जिसके चलते अब उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।






