डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर जालंधर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है जिसके बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
ट्रेन की चपेट में आने से मौत
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के बस्ती बावा खेल इलाके में युवक के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। वहीं मृतक की पहचान करण सेठी पुत्र अशोक सेठी के रूप में हुई है जो दो महीने पहले ही कनाडा (Canada) से वापिस आया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि करण करीब चार माह पहले कनाडा गया था, लेकिन दो माह पहले ही भारत वापिस लौटा था। जानकारी मुतबिक करण देर रात रोजाना की तरह सैर करने गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार ने जब उसकी तलाश शुरू की तो रेलवे ट्रैक पर शव मिला है।







