डेली संवाद, चंडीगढ़। Rajvir Jawanda: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) के असमय निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि राजवीर जवंदा सभी पंजाबियों के दिलों के बेहद करीब थे। वे अपने सुरीले गीतों के माध्यम से हमेशा अपने प्रशंसकों के दिलों में जीवित रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
स्पीकर संधवां ने कहा कि उनके निधन की खबर सुनकर उन्हें अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने परमात्मा के चरणों में प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार के सदस्यों तथा प्रशंसकों को इस कठिन घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।






