डेली संवाद, चंडीगढ़। Rajvir Jawanda: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा (35) (Rajvir Jawanda) का निधन हो गया है। 11 दिन से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद आज आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर
वहीं सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) के निधन की खबर मिलते ही पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी मौत पर तमाम राजनीतिक, सामाजिक और संगीत जगत की हस्तियां ने शोक व्यक्त किया है। बता दे कि सिंगर ने बुधवार (8 अक्टूबर) की सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर आखिरी सांस ली।

ऑर्गन फेलियर बनी मौत की वजह
अस्पताल ने कहा कि जवंदा (Rajvir Jawanda) को जब भर्ती कराया गया तो उनकी रीढ़ की हड्डी और ब्रेन को बहुत चोट लगी थी। मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि जवंदा का 27 सितंबर को बाइक राइडिंग के वक्त बद्दी से शिमला जाते वक्त पिंजौर में एक्सीडेंट हो गया था। वहां से उन्हें अस्पताल लाते वक्त हार्ट अटैक भी आ गया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया था। बताया जा रहा है कि आज उनके शव को गांव जगराओं के पौना ले जाया जाएगा और कल उनका अंतिम किया जाएगा। उनके निधन से पंजाबी संगीत जगत और फैंस में गहरा शोक फैल गया है।
लुधियाना के पौना गांव में हुआ जन्म
बता दे कि राजवीर जवंदा का जन्म लुधियाना (Ludhiana) में पौना गांव में हुआ था। छोटी उम्र में ही उन्होंने सिंगिंग करना शुरू कर दी थी। दूरदर्शन की टीम ने पहली बार उनकी तारीफ की तो जवंदा ने रियाज शुरू कर दिया। इसके बाद वह पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल भी रहे लेकिन सिंगिंग के लिए नौकरी छोड़ दी।

सिंगिंग करियर के लिए छोड़ी पुलिस की नौकरी
राजवीर के पिता कर्म सिंह पंजाब पुलिस (Punjab Police) में एएसआई थे। राजवीर भी 2011 में पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल बने और जगरांव में ड्यूटी की। लेकिन 2019 में उन्होंने सिंगिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए नौकरी छोड़ दी। गांव आने पर राजवीर बच्चों को मिठाइयां बांटते थे।

एक्टिंग में भी आजमाया हाथ
इसके साथ ही उन्हें बाइक राइडिंग का शौक था और हाल ही में उन्होंने 27 लाख की बीएमडब्ल्यू बाइक खरीदी थी। सिंगिंग के बाद जवंदा ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाए और उसमें भी उन्हें कामयाबी हासिल हुई। जवंदा की पत्नी अशविंदर कौर के अलावा 2 बच्चे, बेटी हेमंत कौर और बेटा दिलावर सिंह हैं। जवंदा की एक बहन कमलजीत कौर भी है।






