डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने श्री गुरु रामदास जी (Guru Ramdas Ji) के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने कहा कि श्री गुरु रामदास जी पवित्र नगरी अमृतसर साहिब के संस्थापक थे। मानवता के प्रति गुरु साहिब की निःस्वार्थ सेवा हम सभी के लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि हमें उनके द्वारा दिखाए गए आध्यात्मिकता और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।

गुरु रामदास जी के बारे में
गुरु रामदास सिखों के चौथे गुरु थे, जिन्होंने 1574 से 1581 तक शासन किया, और अमृतसर शहर के संस्थापक थे। उन्होंने सिखों के केंद्रीय धार्मिक स्थल, हरमंदिर साहिब (जो बाद में स्वर्ण मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हुआ) की नींव रखी। उन्होंने विवाह की चार लावणों की प्रथा की शुरुआत की, जो सिखों के लिए अपनी विवाह पद्धति बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम था, और गुरु ग्रंथ साहिब में योगदान दिया।






