डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में अब बिजली के कट नहीं लगेंगे। इस बात का ऐलान मुखयमंत्री भगवंत मान ने किया है।
‘रोशन पंजाब’ प्रोजेक्ट का शिलान्यास
बता दे कि आज सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने ‘रोशन पंजाब’ प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि अब पंजाब वासियों को बिजली के कटों से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा 5,000 करोड़ रुपये के नए ग्रिड, नई लाइनें, नए ट्रांसफार्मर और पुराने ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड करने का और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत बढ़ा लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही 7 दिन में 15 अक्टूबर तक 2500 नए मुलाजिम भर्ती होंगे। इसके अतिरिक्त 2 हजार इंटर्न रखेंगे।
5,000 करोड़ रुपये का निवेश
इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले राजनेता हैं जिन्होंने काम की राजनीति शुरू की है। आम आदमी पार्टी 12 साल पुरानी है। कई पुरानी पार्टियों ने हमसे बहुत कुछ सीखा है। सीएम मान ने कहा कि पंजाब बिजली कटौती से मुक्त होने जा रहा है। हम 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं।







