डेली संवाद, चंडीगढ़। Dogs Ban: देश में आवारा कुत्तों का आंतक जारी है। आए दिन कई लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो जाते है। वहीं कई राज्यों ने कुत्तों को लेकर कई कानून भी बनाए है। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है। देश में जहां कुत्ता प्रेमी हैं, वहीं कुत्तों के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है।
आक्रामक नस्ल के कुत्तों पर बैन
खबर है कि चंडीगढ़ (Chandigarh) में कुत्तों को लेकर सख्त नियम लागू हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में आक्रामक नस्लों के कुत्तों पर बैन लग गया है। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने संशोधित डॉग बयलॉज प्रशासन को नोटिफिकेशन भेज दी है और ये नए नियम सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जारी हुए नए नियमों में आक्रामक नस्लों पर प्रतिबंध के अलावा तय फीडिंग प्वाइंट, नसबंदी और जिम्मेदारी से जुड़े प्रावधान भी शामिल है। इसके अनुसार हर वार्ड में कम्यूनिटी डॉग्स के लिए फीडिंग प्वाइंट तय किए गए हैं। वहीं रोड गार्डन, लीजर वैली, सुखना लेक, शांतिकुंज, रॉक गार्डन व अन्य सार्वजनिक स्थान प्रतिबंधित हैं।
इन कुत्तों पर लगा बैन
आक्रामक नस्ल के कुत्तों पर बैन लग गया है, जिनमें अमेरिकन बुलडॉग, अमेरिकन पिटबुल, बुल टेरियर, केन कॉर्सो, डोगो अर्जेंटीनो और रॉटविलर शामिल हैं। वहीं इसके साथ ही इन नस्लों के लिए अलग-अलग सेग्रिगेशन जोन और डेडिकेटेड होल्डिंग स्पेस बनाए जाएंगे ताकि आक्रामक या संक्रमित (रेबीज) कुत्तों को नियंत्रित रखा जा सके।






