डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar SHO dirty talk: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में तैनात रहे एक थाना प्रभारी (SHO) की गंदी बात तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये एसएचओ (SHO) पहले जालंधर शहर के एक थाने में तैनात था, लेकिन विवाद के कारण इसे हटाकर शहर से बाहर बाहर भेज दिया गया है।
जालंधर (Jalandhar) में सोशल मीडिया में 1.50 मिनट की वीडियो क्लिप तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसमें उक्त एसएचओ (SHO) की एक महिला से बातचीत के अंश है। एसएचओ (SHO) महिला को फोन कर के पूछता है कि उसका पति घर में है, या काम पर चला गया। महिला कहती है कि पति काम पर चला गया, वह अकेले में है।

आ जाओ मिलकर बात करेंगे
इसके बाद एसएचओ (SHO) कहता है कि वह मेरे पास आ जाए। महिला बोलती है कि क्या लड़की लेकर आना है। एसएचओ कहता है कि नहीं तू अकेले आ जा। महिला बोलती है कि उसे डर लगता है कि कहीं आप अंदर न कर दो। एसएचओ कहता है कि नहीं अंदर नहीं करूंगा, आओ फिर मिलकर बात करेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
महिला बोलती है कि क्या बात करना है, मुझे डर लग रहा है। एसएचओ प्यार से कहता है कि आ जाओ बात करेंगे। फिर एसएचओ कहता है कि कचेहरी के सामने आकर फोन करना, फिर बताऊंगा कहां आना है।
ये पूरी वीडियो 1.50 मिनट की है। डेली संवाद इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, इसलिए SHO का नाम नहीं दिया गया। हालांकि महिला के मोबाइल नंबर SHO का नाम डिस्पले हो रहा है।






