Jalandhar News: जालंधर के SHO पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप, महिला को अकेले मिलने का बनाया दबाव

Daily Samvad
5 Min Read
प्रतीकात्मक तस्वीर

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर जिले के फिल्लौर थाना प्रभारी भूषण कुमार पर गाज गिरी है। एसएचओ भूषण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आरोप है कि एसएचओ भूणष कुमार ने  रेप पीड़िता एक 14 वर्षीय एक लड़की से छेड़छाड़ किया है। यही नहीं, लड़की के मां को अकेले में मिलने के लिए दबाव बनाते रहे। यही नहीं, रेप के आरोपी पर एफआईआर की बजाए एसएचओ ने उसे बचाने का काम किया।

जालंधर के फिल्लौर के एक महिला का आरोप है कि जब वह अपनी नाबालिक बेटी के साथ रेप की शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची तो एसएचओ ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद अकेले में मिलने के लिए लगातार दबाव बनाते रहे। इसकी अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

Police
Police

एक महीने तक नही की FIR

लोक इंसाफ मंच के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में एसएचओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंच के नेताओं ने कहा कि यदि एसएचओ को निलंबित नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। वहीं, महिला के पति ने बताया कि उनकी बेटी के साथ 18 वर्षीय युवक रोशन कुमार ने 23-24 अगस्त की रात को रेप किया था।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

जब वे इलाज के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने कहा कि पहले पुलिस केस दर्ज करवाना होगा। इसके बाद वे थाना प्रभारी भूषण कुमार के पास पहुंचे, लेकिन एसएचओ ने कहा कि रेप नहीं हुआ है और मेडिकल कराने से मना कर दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि एसएचओ ने कई बार महिला और उसकी बेटी को अकेले बुलाया और गलत व्यवहार किया। करीब एक महीने तक केस दर्ज नहीं किया गया।

Suspend
Suspend

SHO को बर्खास्त करने की मांग

लोक इंसाफ मंच के अध्यक्ष जरनैल फिल्लौर ने बताया कि मामले की शिकायत एसएसपी को दी गई, जिसके बाद एसएचओ का तबादला कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि एसएचओ को बर्खास्त किया जाए, नहीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी सरवन सिंह बल ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है। एसएचओ का तबादला किया जा चुका है। वहीं एसएचओ ने कहा कि यह सभी आरोप झूठे है।

SHO और महिला के बीच बातचीत

जालंधर (Jalandhar) में सोशल मीडिया में 1.50 मिनट की वीडियो क्लिप तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसमें उक्त एसएचओ (SHO) की एक महिला से बातचीत के अंश है। एसएचओ (SHO) महिला को फोन कर के पूछता है कि उसका पति घर में है, या काम पर चला गया। महिला कहती है कि पति काम पर चला गया, वह अकेले में है।

इसके बाद एसएचओ (SHO) कहता है कि वह मेरे पास आ जाए। महिला बोलती है कि क्या लड़की लेकर आना है। एसएचओ कहता है कि नहीं तू अकेले आ जा। महिला बोलती है कि उसे डर लगता है कि कहीं आप अंदर न कर दो। एसएचओ कहता है कि नहीं अंदर नहीं करूंगा, आओ फिर मिलकर बात करेंगे।

मुझे डर लगता है

महिला बोलती है कि क्या बात करना है, मुझे डर लग रहा है। एसएचओ प्यार से कहता है कि आ जाओ बात करेंगे। फिर एसएचओ कहता है कि कचेहरी के सामने आकर फोन करना, फिर बताऊंगा कहां आना है।

ये पूरी वीडियो 1.50 मिनट की है। डेली संवाद इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, इसलिए SHO का नाम नहीं दिया गया। हालांकि महिला के मोबाइल नंबर SHO का नाम डिस्पले हो रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *