डेली संवाद, चंडीगढ़। Neeraj Sahni Threat: पंजाब (Punjab) में आए दिन सिंगर, एक्टर और व्यापारियों को गैंगस्टरों से फिरौती मांगने के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रही है। खबर है कि मशहूर पंजाबी सिंगर को आतंकी रिंदा ने धमकी दी है।
सवा करोड़ की मांगी रंगदारी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी सिंगर, एक्टर और प्रोड्यूसर नीरज साहनी (Neeraj Sahni) को पाकिस्तान (Pakistan) में छिपे आतंकी हरविंदर रिंदा की तरफ से धमकी भरी कॉल आई है। बताया जा रहा है कि इस कॉल में नीरज से सवा करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं पैसे न देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में नीरज साहनी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। इसके साथ ही नीरज ने कॉल से जुड़े सारे सबूत भी पुलिस को सौंप दिए हैं।

परिवार को जान से मार देने की धमकी
नीरज ने अपनी शिकायत में बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा बताया। उसने कहा कि तुम्हें 1 करोड़ 20 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा। अगर पेमेंट का इंतजाम नहीं कर पाया तो उसे व उसके परिवार को जान से मार देगा।
इसके साथ ही आरोपी ने कहा कि यह पैसे दिलप्रीत को देने हैं। उसने एक अन्य व्यक्ति को भी वीडियो कॉल पर लिया था और कहा था कि इसे पैसे देने होंगे। रिंदा ने भी उसके परिवार को मारने की धमकियां दी हैं। खुद को रिंदा बताने वाले ने ये भी कहा कि मेरा संबंध पाकिस्तान के आतंकियों के साथ है।






