डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स अर्बन एस्टेट में आयोजित प्री-विंग क्लास शो ने सभी के दिलों को छू लिया। इस दौरान अभिभावक बच्चों के आत्मविश्वास, मंचीय प्रस्तुति और उमंग से अभिभूत दिखे।
सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीएओ रमणीक सिंह, सीएओ जश्न सिंह और सीईओ मोनिका मंडोतरा के मार्गदर्शन तथा प्रधानाचार्य मीनाक्षी मेहता के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
“सीज़ंस” थीम पर आधारित इस शो में नन्हें कलाकारों ने गीत, कविता और नृत्य से मौसमों को सजीव कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चों की प्रस्तुतियों ने तालियों की गूंज से माहौल ही बदल दिया।
शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य मीनाक्षी मेहता ने कहा कि ऐसे पल ही शिक्षा को उत्सव बना देते हैं। वहीं एडवाइज़र मोनिका मेहता ने कहा कि अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह दोगुना कर दिया।
वहीं डिप्स अर्बन एस्टेट का यह क्लास शो नन्हें सितारों की चमक, शिक्षिकाओं की सृजनशीलता और टीम भावना का यादगार संगम बन गया।









