डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: शहर में लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है यहां लुटेरे बिना किसी डर के वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है। ऐसी ही एक घटना सामने आ रही है।
चार लाख का सामान चोरी
जालंधर (Jalandhar) के दुग्गल ढाबा पठानकोट के पास पान और सिगरेट की थोक दुकान यादव पर चोरों वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने रात के समय करीब 2 बजे दुकान को निशाना बनाया और वहां से चार लाख रुपये के सिगरेट, तंबाकू लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मिली जानकारी के मुताबिक चार चोर एक एक्टिवा और एक बाइक पर सवार होकर आए थे और करीब 30 मिनट अंदर घुसे रहे और फिर सामान को चोरी कर वहां से फरार हो गए। दुकानदार ने बताया कि चोरों ने चार लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया है। वहीं ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पहले भी कई बार हो चुकी ऐसी घटनाएं
वहीं इस दौरान रेस्तरां के मालिक संजीव दुग्गल और राजीव दुग्गल ने बताया कि उनके रेस्तरां के आसपास पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि यह घटना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को दर्शाती है और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाती है।
उन्होंने कहा कि दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद होगी। वहीं अब तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में जांच करेगी और चोरों को पकड़ने का प्रयास करेगी।






