डेली संवाद, जालंधर। Varinder Ghuman: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) में बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन (Varinder Ghuman) पंचतत्व में विलीन हो गए है। उन्हें बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी है।
जनसैलाब उमड़ा
मॉडल टाउन के श्मशान घाट में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान लोगों ने नम आखों से उन्हें विदाई दी। वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वीरेंद्र घुम्मन (Varinder Ghuman) की मौत की खबर से पंजाबी और हिंदी सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि बीते दिन गुरुवार को मशहूर बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मन का अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान उन्हें दो बार हार्ट अटैक आया, जिसके बाद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

वहीं उनके दोस्तों का आरोप है कि घुम्मन की बॉडी नीली पड़ गई थी और अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही की है। दोस्तों और डॉक्टरों के बीच इस मामले में बहस भी हुई। इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान और बाद में दी गई सभी दवाओं का रिकॉर्ड फाइल में दर्ज है।






