डेली संवाद, अमेरिका। H-1B Visa: अमेरिका (America) की ट्रंप सरकार आए दिन भारतीयों को झटके पर झटका दे रही है। बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने H-1B वीजा की फीस बढ़ाकर भारतीयों को बड़ा झटका दिया था।
बड़ा कदम उठाने की तैयारी
इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि H-1B वीज़ा शुल्क बढ़ाकर 1 लाख डॉलर करने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन अब और कदम उठाने की तैयारी में है। बता दे कि ट्रंप प्रशासन ने एच1-बी वीजा का शुल्क बढ़ाकर $100,000 कर दिया था।
आव्रजन प्रतिबंध लगाने की योजना
अब बताया जा रहा है कि अब इस वीजा (Visa) के नियमों में और बदलाव किया जा सकता है। डोनल्ड ट्रंप प्रशासन नियोक्ताओं द्वारा परमिट के उपयोग और इसके लिए पात्रता पर अतिरिक्त आव्रजन प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
होमलैंड सुरक्षा विभाग ने H-1B वीजा श्रेणी को संशोधित करने के लिए अपने नियामक एजेंडे में एक नियम परिवर्तन का प्रस्ताव रखा है। इन बदलावों में सीमा छूट के लिए पात्रता में संशोधन, कार्यक्रम की आवश्यकताओं का उल्लंघन करने वाले नियोक्ताओं की अधिक जांच जैसे पहलू शामिल हैं।

इन लोगों को भी करेगा प्रभावित
न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि अभी ये तो स्पष्ट नहीं है कि क्या डीएचएस संभावित रूप से उन नियोक्ताओं और पदों को सीमित करने की योजना बना रहा है जिन्हें वार्षिक सीमा में छूट दी गई है। हालांकि, अगर एक बार फिर ट्रंप प्रशासन एच1बी वीजा के नियमों में बदलाव करता है, तो यह उन लोगों को भी प्रभावित कर सकता है, जो पहले से इस वीजा का लाभ उठा रहे हैं।

बता दे कि भारत से कई H-1B वीजा पर अमेरिका में नौकरी करने के लिए जाते है। बीते दिनों वीजा की फीस बढ़ाने के बाद लोगों को काफी झटका लगा था लेकिन अब अगर फिर से बदलाव कर दिए गए तो भारतीयों को बड़ा झटका लगेगा क्योंकि ये उन लोगों को भी प्रभावित करेगा जो पहले से ही इस वीजा पर वहां गए हुए है।







