Varinder Ghuman: बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मण की मौत को लेकर फोर्टिस अस्पताल का बड़ा बयान आया सामने

Daily Samvad
3 Min Read
Varinder Singh Ghuman Death

डेली संवाद, जालंधर। Varinder Ghuman Bodybuilder Funeral Jalandhar Live Updates: जालंधर के बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मण की मौत को लेकर अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी किया है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि वरिंदर घुम्मण की सर्जरी बिल्कुल ठीक हुई थी। लेकिन उसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया, डाक्टरों ने प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

उधर, बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मण (Varinder Ghuman) का शुक्रवार को जालंधर (Jalandhar) में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। मुखाग्नि से पहले परिजन और रिश्तेदार घुम्मण के पार्थिव शरीर से लिपट गए। लोगों ने उन्हें संभाला। मॉडल टाउन के श्मशान घाट में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ा।

Varinder Singh Ghuman Death News
Varinder Singh Ghuman Death News

हार्ट अटैक आने से निधन

आपको बता दें कि अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान 2 हार्ट अटैक आने से वरिंदर सिंह घुम्मण (Varinder Ghuman) का निधन हो गया था। उनके दोस्तों ने कहा था कि अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही की है। दोस्तों और डॉक्टरों के बीच इस मामले में बहस भी हुई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इस बीच अब फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी किया। अस्पताल ने कहा कि 6 अक्टूबर को घुम्मण को दाएं कंधे में दर्द और मूवमेंट में दिक्कत के चलते अस्पताल लाया गया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आर्थ्रोस्कोपिक रोटेटर कफ रिपेयर के साथ बाइसेप्स टेनोडेसिस सर्जरी की सलाह दी थी। मरीज को कोई और गंभीर बीमारी नहीं थी।

Varinder Ghuman
Varinder Ghuman

सर्जरी सामान्य रूप से हुई

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक 9 अक्टूबर को सर्जरी सामान्य रूप से हुई और मरीज की हालत स्थिर रही। लेकिन करीब 3:35 बजे उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। तुरंत टीम ने प्रयास शुरू किए। लेकिन लगातार कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाम 5:36 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Varinder Singh Ghuman and Salman Khan
Varinder Singh Ghuman and Salman Khan

रेस्ट इन पीस परा- सलमान

वहीं, वरिंदर सिंह घुम्मण (Varinder Ghuman) के निधन पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- रेस्ट इन पीस परा, विल मिस पाजी। आपको बता दें कि वरिंदर सिंह घुम्मण (Varinder Ghuman) ने सलमान खान के साथ टाइगर 3 में काम किया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *