डेली संवाद चंडीगढ़ Punjab News: प्रकाश पर्व के मौके पर पाकिस्तान (Pakistan) जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
नानकशाही कैलेंडर की रखी शर्त
मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश पर्व के मौके पर पाकिस्तान (Pakistan) जाने वाले जत्थे को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जत्था भेजने के लिए नानकशाही कैलेंडर की शर्त रखी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पाकिस्तान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) ने यह शर्त रखी है। उनका कहना है कि जत्थे को नानकशाही कैलेंडर के अनुसार ही भेजा जाना चाहिए। इसके अलावा, श्रद्धालुओं को नानकशाही कैलेंडर के अनुसार ही वीज़ा के लिए आवेदन करना चाहिए।
5 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती
आपको बता दें कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मूल नानकशाही कैलेंडर को मान्यता दी है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दोनों 5 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती मना रहे हैं।









