डेली संवाद, चंडीगढ़। Train Divert: अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपको एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए नहीं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रेनों का शेड्यूल जारी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में रेल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि रेलवे विभाग ने 12 अक्टूबर, 13 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जारी शेड्यूल के अनुसार ही लोगों को अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए, अन्यथा उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। बता दे कि जालंधर कैंट, साहनेवाल, अमृतसर सेक्शन फिरोजपुर डिवीजन में आरसीसी बॉक्स का काम होना है, जिसके कारण रेल लाइन प्रभावित होगी।
12 अक्टूबर
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस 90 मिनट देरी से अमृतसर पहुंचेगी।
13 अक्टूबर
- पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 60 मिनट देरी से अमृतसर पहुंचेगी।
- जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 60 मिनट देरी से अमृतसर पहुंचेगी।
- कटरा-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 70 मिनट देरी से अमृतसर पहुंचेगी।
- अमृतसर-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 60 मिनट विलंबित।
- अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 70 मिनट विलंबित।
- अमृतसर-नंगल डैम एक्सप्रेस 40 मिनट विलंबित।
- कटरा-बांद्रा टर्मिनस 40 मिनट विलंबित।
14 अक्टूबर
- नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस फगवाड़ा में ही रुक जाएगी और वहीं से नई दिल्ली वापस लौटेगी।
- नई दिल्ली-लोहियां खास एक्सप्रेस को लुधियाना से जालंधर सिटी की ओर मोड़ने के बजाय, फिल्लौर-नकोदर के रास्ते चलाया जाएगा।
- अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस को जालंधर शहर में लुधियाना के रास्ते फिरोजपुर की ओर मोड़ने के बजाय कपूरथला, लोहियां खास मार्ग से चलाया जाएगा।







