डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: पंजाब (Punjab) के फाजिल्का स्थित गुरद्वारा साहिब में दो पक्षों में झड़प की खबर सामने आ रही है। खबर है कि इस झड़प में 3 लोग घायल हो गए है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया है। इससे आसपास अफरातफरी मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला फाजिल्का (Fazilka) के शिरोमणि भगत नामदेव गुरुद्वारा साहिब में दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें एक दूसरे पर तलवारों से हमला किया गया। वहीं इस घटना में 3 लोग घायल हो गए है जिनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
झड़प गुरुद्वारा साहिब की प्रधानगी को लेकर
बताया जा रहा है कि ये झड़प गुरुद्वारा साहिब की प्रधानगी को लेकर हुई है। कहा जा रहा है कि यहां 4 साल से चुनाव नहीं हुआ है। वहीं गुरुद्वारा साहिब पहुंचे रंजीत सिंह जसल ने बताया कि वह गुरु घर में माथा टेकने के लिए आए थे। प्रसाद लेने के दौरान कुछ शरारती आकर अंदर बैठ गए।

तलवारों से हमला
जिन्हें बाहर आकर बात करने के लिए कहा गया। वहीं आरोपियों ने बाहर आने के बाद तलवारों से हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि उक्त लोग गुरुद्वारा साहिब की प्रधानगी और अन्य पद हासिल करना चाहते हैं। जिसको लेकर विवाद चल रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच करनी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि जो भी इस घटना का आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






