डेली संवाद, भोपाल। GST Raid: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) विभाग की टीम ने आज फिर से छापेमारी की। इस दौरान ट्रांसपोर्टर और कारोबारी के दफ्तर में रेड डाली गई। उक्त ट्रांसपोर्टर द्वारा बिना बिल के ही वस्तुओं की पासिंग कराई जा रही थी। विभाग की कई दिनों से ट्रांसपोर्टर पर नजर थी।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां इलाके में स्थित बत्रा ट्रांसपोर्ट पर जीएसटी (GST) टीम ने छापामारी की कार्रवाई कर दी। सतना की तीन सदस्यीय टीम द्वारा ये छापामारी की कार्रवाई की गई। जीएसटी टीम ट्रांसपोर्ट के दस्तावेजों की जांच कर रही है।

यह हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक सतना की तीन सदस्यीय जीएसटी (GST) टीम शहर के बत्रा ट्रांसपोर्ट पर छापामारी की कार्रवाई की। इस दौरान टीम द्वारा लगातार ट्रांसपोर्ट से जुड़े दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
कार्रवाई के कारणों का अब तक स्पष्ट खुलासा तो नहीं किया गया, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि, टैक्स चोरी के सिलसिले में कार्रवाई की जा रही है। कहा जा रहा है कि ट्रांसपोर्टर द्वारा बिना बिल के ही माल की पासिंग करवाता था।

टैक्स चोरी पर एक्शन जारी
सूत्रों की मानें तो जीएसटी टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट से जुड़े दस्तावेज खंगाले गई हैं। कई तरह के दस्तावेज टीम अपने साथ ले गई है। ताकि, पता लगाया जा सके कि बत्रा ट्रांसपोर्ट द्वारा किसी तरह की टैक्स चोरी कर रहा था।






