GST Raid: शहर के बड़े ट्रांसपोर्टर और कारोबारी के ठिकानों पर GST की रेड, टैक्स चोरी का हो सकता है बड़ा खुलासा

Daily Samvad
2 Min Read
GST Scam

डेली संवाद, भोपाल। GST Raid: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) विभाग की टीम ने आज फिर से छापेमारी की। इस दौरान ट्रांसपोर्टर और कारोबारी के दफ्तर में रेड डाली गई। उक्त ट्रांसपोर्टर द्वारा बिना बिल के ही वस्तुओं की पासिंग कराई जा रही थी। विभाग की कई दिनों से ट्रांसपोर्टर पर नजर थी।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां इलाके में स्थित बत्रा ट्रांसपोर्ट पर जीएसटी (GST) टीम ने छापामारी की कार्रवाई कर दी। सतना की तीन सदस्यीय टीम द्वारा ये छापामारी की कार्रवाई की गई। जीएसटी टीम ट्रांसपोर्ट के दस्तावेजों की जांच कर रही है।

GST Raid
GST Raid

यह हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक सतना की तीन सदस्यीय जीएसटी (GST) टीम शहर के बत्रा ट्रांसपोर्ट पर छापामारी की कार्रवाई की। इस दौरान टीम द्वारा लगातार ट्रांसपोर्ट से जुड़े दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

कार्रवाई के कारणों का अब तक स्पष्ट खुलासा तो नहीं किया गया, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि, टैक्स चोरी के सिलसिले में कार्रवाई की जा रही है। कहा जा रहा है कि ट्रांसपोर्टर द्वारा बिना बिल के ही माल की पासिंग करवाता था।

GST Raid In Jalandhar
GST Raid In Jalandhar

टैक्स चोरी पर एक्शन जारी

सूत्रों की मानें तो जीएसटी टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट से जुड़े दस्तावेज खंगाले गई हैं। कई तरह के दस्तावेज टीम अपने साथ ले गई है। ताकि, पता लगाया जा सके कि बत्रा ट्रांसपोर्ट द्वारा किसी तरह की टैक्स चोरी कर रहा था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *