Gurmeet Mann Death: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को फिर लगा बड़ा झटका, इस मशहूर सिंगर का निधन

Daily Samvad
3 Min Read
Punjabi Singer Gurmeet Mann Death

डेली संवाद, रोपड़। Gurmeet Mann Death: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री अभी सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) और फिर जालंधर के बॉडी बिल्डर और फिल्म एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन (Varinder Singh Ghuman) के निधन से उबर नहीं पाई थी कि एक और दुखद घटना ने सभी को शॉक कर दिया।

died
died

57 साल की उम्र में अंतिम सांस ली

इंडस्ट्री के चहेते सिंगर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल सिंगर गुरमीत सिंह मान का निधन हो गया है। इस खबर ने उनके फैंस और साथी कलाकारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

मशहूर पंजाबी सिंगर गुरमीत मान (Punjabi Singer Gurmeet Mann Death) का निधन हो गया है। उन्होंने 57 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। करीबियों के मुताबिक उन्हें हार्ट प्रॉब्लम थी। 3-4 साल पहले उनको स्टंट भी डाले गए थे। जिसके बाद उन्होंने स्टेज शो करने कम कर दिए थे। के रूप में सेवा की थी। जिसके लिए उन्हें सराहा भी जाता था।

Kidney Damage

किडनी डैमेज होने की वजह से मौत

एक हफ्ते पहले उनकी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद पहले उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हालत न सुधरने पर रोपड़ के परमार अस्पताल में लाया गया। जहां किडनी डैमेज होने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।

रोपड़ के रहने वाले गुरमीत मान (Gurmeet Mann) को पेंडू अखाड़ों का किंग माना जाता था। ‘सोहरेयां दा पिंड’ और ‘चंडीगढ़ इन रूम’ से उन्हें काफी मशहूरी मिली। उनकी सिंगर प्रीत पायल के साथ जोड़ी मशहूर थी। इसके अलावा गुरमीत पंजाब पुलिस में सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) भी थे।

Punjabi film industry actors died
Punjabi film industry actors died

18 दिन में 5 कलाकारों का निधन

गुरमीत मान के निधन पर यूजर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उन्हें याद करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। एक यूजर ने लिखा, “क्या हो गया पंजाब को”।

दूसरे यूजर ने लिखा,”ये क्या हो रहा है दिन पे दिन पंजाब के लिए नई मौत”। तीसरे यूजर ने लिखा “ओम शांति, साडे पंजाब नू ही नजर लग गई”। एक अन्य यूजर ने लिखा,”क्यों पंजाब के गायकों को नज़र लग गई है…एक के बाद एक सब जा रहे हैं”।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *