Jalandhar News: राज्यपाल ने विद्या धाम में मोबाइल साइंस वैन और नवनिर्मित शिशु वाटिका का किया उद्घाटन

Daily Samvad
4 Min Read
राज्यपाल ने विद्या धाम में मोबाइल साइंस वैन और नवनिर्मित शिशु वाटिका का किया उद्घाटन

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने  जालंधर में स्थित विद्या धाम में मोबाइल साइंस वैन और नवनिर्मित शिशु वाटिका ‘सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों को विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें उत्कृष्ट इंसान बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने जोर देकर कहा कि देश के भविष्य के निर्माण के लिए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का धारक बनाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि संस्कार, संवेदनशीलता और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना का विकास करना भी है।

राज्यपाल ने विद्या धाम में मोबाइल साइंस वैन और नवनिर्मित शिशु वाटिका का किया उद्घाटन
राज्यपाल ने विद्या धाम में मोबाइल साइंस वैन और नवनिर्मित शिशु वाटिका का किया उद्घाटन

सर्वहितकारी शिक्षा समिति के पदाधिकारी मौजूद

इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी अनीता कटारिया, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के अलावा विद्या भारती पंजाब और सर्वहितकारी शिक्षा समिति के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

पंजाब के राज्यपाल श्री कटारिया ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान प्रदेश की नशे के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने राज्य को नशा मुक्त और रंगला पंजाब बनाने के लिए शिक्षा संस्थानों से आगे आने और इस लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की।

राज्यपाल ने विद्या धाम में मोबाइल साइंस वैन और नवनिर्मित शिशु वाटिका का किया उद्घाटन
राज्यपाल ने विद्या धाम में मोबाइल साइंस वैन और नवनिर्मित शिशु वाटिका का किया उद्घाटन

अभूतपूर्व शहादतों का जिक्र

श्री गुरु गोबिंद सिंह और उनके परिवार द्वारा दी गई अभूतपूर्व शहादतों का जिक्र करते हुए श्री कटारिया ने कहा कि देश के भविष्य को सही दिशा देने के लिए युवाओं को देश के समृद्ध विरासत और इतिहास से जोड़ना बहुत जरूरी है, जिसके लिए विद्यार्थियों को महापुरुषों की जीवनी और उनके आदर्शों की जानकारी दी जानी चाहिए।

ऑपरेशन सिंदूर और बाढ़ के दौरान पंजाबियों के हौसले, हिम्मत और सेवा की सराहना करते हुए श्री कटारिया ने कहा कि पंजाबियों की कठिन समय में जरूरतमंदों की सहायता करने की दृढ़ भावना ने हमेशा की तरह मानवता की सेवा में एक नई मिसाल कायम की है।

राज्यपाल ने विद्या धाम में मोबाइल साइंस वैन और नवनिर्मित शिशु वाटिका का किया उद्घाटन
राज्यपाल ने विद्या धाम में मोबाइल साइंस वैन और नवनिर्मित शिशु वाटिका का किया उद्घाटन

मोबाइल साइंस वैन की पहल

उन्होंने इस अवसर पर विद्या भारती पंजाब और सर्वहितकारी शिक्षा समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे योगदान की सराहना की और आशा व्यक्त की कि मोबाइल साइंस वैन की पहल विद्यार्थियों को विज्ञान विषय से जोड़ने और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा नवाचार की भावना को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के महामंत्री देशराज शर्मा, क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा व प्रांत अध्यक्ष मेजर जनरल सुरेश खजूरिया जी (से.नि ), संगठन मंत्री रजिंदर कुमार, महामंत्री संदीप धूड़िया जी, वित्त सचिव विजय ठाकुर विशेष रूप से मौजूद थे।

संरक्षक जयदेव बातिश जी, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा कालिया, मनीष शर्मा, दिनेश परमार, विभाग सचिव मंदीप तिवारी, विभिन्न विद्या मंदिरों के प्रबंध समिति सदस्य, प्रधानाचार्य, आचार्य, एवं अभिभावक एवं प्रांत कार्यालय के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की तस्वीरें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *