डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज के बच्चे अत्यंत प्रतिभावान हैं। वे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित कर रहे हैं। इसी संदर्भ में डिप्स के एमडी सरदार तरविंदर सिंह जी, सीएओ रमणीक सिंह, सीएओ जशन सिंह और सीईओ मोनिका मंडोतरा की अगुवाई में इंटर डिप्स कंपटीशन वीक आयोजित किया जा रहा है।
दिवाली की रौनक के बीच विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के दम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी ट्रॉफियों पर अपना नाम दर्ज कराएंगे।
इंटर डिप्स कंपटीशन वीक
- 13 अक्टूबर: बाल वाटिका पॉयटिकल रेसिटेशन — स्थल: डिप्स ढिलवां
- 14 अक्टूबर: इंटर डिप्स एक्सटेंपोर (Extempore) कंपटीशन — स्थल: डिप्स अर्बन एस्टेट
- 15 अक्टूबर: इंटर डिप्स क्विज कंपटीशन — स्थल: डिप्स करोल बाग
- 16 अक्टूबर: इंटर डिप्स शूटिंग एवं चेस कंपटीशन — स्थल: डिप्स मेहता चौक
- 17 अक्टूबर: इंटर डिप्स साइंस एग्ज़िबिशन — स्थल: डिप्स भोगपुर
- 18 अक्टूबर: इंटर डिप्स डांस कंपटीशन — स्थल: डिप्स हरियाणा भुंगा
टीम स्पिरिट निखारने का शानदार अवसर
इंटर डिप्स कंपटीशन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, सॉफ्ट स्किल्स और टीम स्पिरिट को निखारने का एक शानदार अवसर होगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
प्रतियोगिता के माध्यम से वे न केवल अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे बल्कि यह भी सीखेंगे कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में खुद को प्रभावी ढंग से कैसे प्रस्तुत किया जाए।








