डेली संवाद, लुधियाना। Rajvir Jawanda: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) के अंतिम संस्कार में दौरान एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि अंतिम संस्कार में 150 लोगों के मोबाइल चोरी हो गए।
150 लोगों के मोबाइल चोरी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) में सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) के अंतिम संस्कार में 150 लोगों के मोबाइल चोरी हो गए। इस बात की जानकारी खुद सिंगर गगन कोकरी ने वीडियो जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने कहा कि राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार के दौरान करीब 150 लोगों के मोबाइल चोरी हो गए है जिनमें सिंगर गगन कोकरी, जसबीर जस्सी और म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल का भी मोबाइल शामिल है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि संस्कार में जेबकतरे भी पहुंचे हुए थे। जिन्होंने 2 से 3 लाख रुपए चुरा लिए। न्होंने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शोक के मौके पर ऐसा काम करना बेहद शर्मनाक है।
20 से 25 लोगों का ग्रुप
कोकरी ने कहा- ये किसी अकेला व्यक्ति का काम नहीं है। 20 से 25 लोगों का ग्रुप है, जिसने ये काम किया है। यदि किसी भी व्यक्ति को इन लोगों के बारे एक प्रतिशत भी जानकारी हो, तो तुरंत हमें बताए हम एक उदाहरण पेश करेंगे, ताकि आगे से ऐसा काम ना हो।






